दया करो मेरे सतगुरु देव कृपा करो मेरे सतगुरु देव परम दयालु सत्गुरुदेव परम कृपालु सत्गुरुदेव
14
1- है योगेश्वर है परमेश्वर सिद्ध गुफा के बासी है अखिलेश्वर महाप्रभु जी विश्वेश्वर अनिनाशी तीन लोक के तुम हो स्वामी घटत्र के शुम श्रासी सद्धा से प्रभु तन मन भर दो ४ वरद हस्त प्रभु सर पर घर गे दया करो
1- अज्ञानी हूँ मैं तो प्रभु जी कुछ भी ना कर पाऊ
आ पड़ता जब संकट कोई आकर शीश झुकाऊ मैं हैं बालक प्रभु तुम्हारा और कहा मैं जाऊ दया करो --
Ⅲ. मन करता है दिल की पीड़ा गुरुवर तुम्हें सुनाऊ अंतरमन को जानने वाले तुमको क्या बतलाऊ है करुणाधर कृपानिधि मैं शरण तुम्हारी चाहु समझ न आता किस प्रकार मैं गुरूवर तुम्हें रिझाऊ दया करो