एक अर्ज मेरी सुनलो दिलदार हे कन्हैया
13
हे कृष्ण हे कन्हैया
11
3
• अच्छा हूँ या बुरा हूँ पर दास हूँ तुम्हारा 14
15 जीवन का मेरा तुमपर है सब भार हे कन्हैया
तुम हो अधम जानों का उद्धार करने वाले
रविवार SUNDAY
17 मैं हूँ अधम जन्नतों का सरदार है कन्हैया
18
करुणा निधान करुणा करनी पड़ेगी तुमको
19 वरना ये नाम होगा बेकार हे कन्हैया
20 ख्वाहिश ये है कि मुझसे हग बिन्दु यदि मिले तो
• बदले में दे दो अपना प्यार हे कन्हैया