गुरुदेव देन मेरे दुख दर्द दूर कर दो दुखिया जनम जनम का उच्छार मेरा करदो संसार की माया में भूला था नाथ तुमको
• रहे ध्यान सदा प्रभु चरणों में उपकार इतना कर दो
• प्रभु के चरन की रज को चन्दन बना ऊँ सिरका
• मन मलिन बने पावन सुख शान्ति नाथ भर दो ना ग्यान ना ध्यान तेरा जीवन बना अँधेरा
• है चन्द्र पूर्णिमा के मन में प्रकाश मर दो 25 जब तक रहे थे। जीवन बन कर जनक हमारे चरणों की रजा बना कर जीवन विमल बना दो