तुम्हारे दिव्य दर्शन का मनोरथ लेके आया हूँ प्रभी अमतो कृया कर दो तुम्हे मुश्किल से पाया हूँ टेक भरी विषयों की यह काया प्रभू की भेंट लाया हूँ मरी विष खाके बाबूसिंह प्रभू ने ही जिलाया था नहा कर कूम में गंगा दरस सबको कराया था कृपासागर हो तुम प्रभुजी उदाहरण साथ लाया हूँ-१- कृपा को मेदू कैलट पर दरस भगवन कराया था गोपालानन्द का ओभशाप प्रभु निजतन चुकाया था 6 पतित लाखों उबारे हैं गही सुन नाथ आया हूँ निवारण कष्ट का करती तुम्हारी रज सॅनाई की बनाती पशु से मानन है कृपा प्रभु चन्द्रमो हन की योगेश्वर नाथ दुखियों के यही विश्वास लाया हूँ 2- 3-
तुम्हार दिव्य दर्शन