यहाँ योग सुधा बरसाने आगये हमारे प्रभु जी सब देवों से प्रभुजी न्यारे छोड़ हिमालय तज सुख सारे दुखियों का कष्ट मिटाने आगये हमारे प्रभू जी कछुक दिवस प्रभु रमे सुनाई सिद्ध गुफा है वहाँ दरसाई भक्तों की टेक निभाने ज्यागये हमारे प्रभुजी आरत नाद्ध सुनको भको कवन तत्व की हम सबको स्वस्थ बनाने आगये हमारे प्रभुजी योग का सुन्दर पाठ सुन्द्रा हसायचा काटामा योग सिखाया रखोटे को खरा बनाने आगये हमारे प्रभु जी
ध्यान धारणा प्रभु सिखलाया मन एकाग्र करना बतलाया
परमानन्द लुटाने आगये हमारे प्रभुजी
शरण प्रभु की है जो आता मानव जीवन सफल बनाता ओम' का ज्ञान कराने आगये हमारे प्रभूजी