मलता है सच्चा सुख केवल
गुरुदेव आपके चरणों में है बिनती यही पल पल छिन दिन
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में जिह्वा पर तेरा नाम रहे
तेरी याद सुबह और शाम रहे बस काम ये आगे याम रहे
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में चाहे संकट ने ही घेरा हो
चाहे चारों ओर अंधेरा हो पर चित ना डगमग मेरा हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में चाहे ज्वाला में ही जलना हो
चाहे काँटों पर ही चलना हो
चाहे कोड के देश निकलना हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में