तेरा नाम लेके दूँगा जिन्दगी गुजार कहीं तो मिलोगे कभी तो मिलोगे प्रभुजी रामलाल
हुआ दुःखी जब जीवन से साहस तुमने दिलाया था प्रेरणा देकर एक भगत को दु:ख सारा हटवाया था तेरी कृपा से युलझ गया अब जीवन भर का जाल
ढोंगी-कपटी लोगों ने मुझे सीमा पार निचोड़ा है सारे विश्व के स्वामी से नाता अबकी जोड़ा है चिन्ता नहीं सुझे अब चाहे युग बीतें या साल
तेरा नाम ही पावन जग में शान्ति हृदय बरसाया है जन्म-जन्म के पापों को बस करना उससे सफाया है होवें मुर्दा फिरसे जिन्दा कृपा तेरी है कमाल
भोला-भाला रूप जो तेरा जिसने भी अपनाया है अपने को है सबल बनाया मागें सच्चा पाया है मेरा जीवन तेरे हवाले हे सिद्धइवर विशाल
शरण लिया है तुमने भगवन बहुत्त-बहुत आशभारी हैं अवयगूण प्रभुजी दूर कर दीजे साधन हीन संसारी हूँ तेरे लिये 'ओम' कठिन नहीं है दीनन के प्रतिपाल