मिलता है सच्चा सुख केवल गुरुदेव तुम्हारे चरणों में
यह बिनती है पल-पल क्षण-क्षण रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
जिह्मा पर तेरा नाम रहें तेरी याद सुबह और शाम रहे
बस काम ये आएठों याम रहे रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे संकट ने ही घेरा हो चाहे चारों ओर अंधेरा हो
पर चित न डंगमग मेरा हो रह ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे ज्वाला में ही जलना हो चाहे काँठों पर ही चलना न
चाहे छोड़ के देश निकलना हो रह ध्यान तुम्हारे चरणों में