तेरा होगा बेड़ा पार मनुआँ प्रभु का नाम उचार
सिद्धदवर हैं सत्गुरु मेरे व्यापक कण-कण प्रभुजी मेरे निराकार साकार-मनुआँ प्रभु का नाम उचार
ब्रह्ह रूप हैं ज्ञान कराते अन्धकार हैं. सबका मिटाते शक्तिपात करतार मनुआँ प्रभु का नाम उचार
परहित कारण कष्ट उठाते स्वस्थ बनाते योग सिखाते सकल सिद्धि भंडार मनुआ प्रभु का नाम उचार
शरणागत कौ टेर सुनत हैं मंगलकारी पीड़ा हरत हैं उठावें जीवन भार मनुआँ प्रभु का नाम उचार
मानव जीवन मुश्टिकल पाया मोह माया में ओम भलाया तेरी इ्वाँस दिनों की चार मनुआँ प्रभु का नाम उचार