सुन कर करुणा पुकार गुरु जी आते हैं मैया लगा दे पार जब लल्ला बुलाते हैं
जन्म जन्म मैंने पाप कमाए गुरु वचन कभी याद न आए क्षमा करो सरकार गुरु जी आते हैं
चौरासी में भटकना होगा रो रो सिर पटकना होगा कर दो मेरा उद्धार गुरु जी आते हैं
शरणागत की झोली हो भरते शक्ति का संचार हो करते दर्शन खुले दरबार गुरु जी आते हैं
इक अर्जी ले कर आया हूँ किए कर्म से घबराया हूँ 'अधम' शरण दरकार गुरु जी आते हैं