तर्ज - वस्ती वस्ती पर्वत पंत
गुरुवर का संदेश सुनायें हर घर में और गली गली भक्ति भाव की खिली कली
ब्रह्म मुहूर्त में नित दिन उठकर जाप मंत्र का करना जितना हो सांसों के द्वारा बाकी मुख से जपना तीन माह तक नियम लगन से करके देखो सही सही हर घर में और गली गली
गृहस्थ धर्म का पालन करके नर नारी तर जाते जीवन तत्व नियम से करके जीवन सफल बनाते करना नित प्रति सुबह शाम नियमों का पालन सही सही हर घर में और गली गली
सुबह शाम पूजन नित करना भोग लगाना गुरुवर को हर पल जपना स्वास मंत्र सुख दुःख में बुलाना गुरुवर को योगेश्वर श्री चन्द्रमोहन जी कष्ट मिटाये तभी तभी हर घर में और गली गली
जीवन का कुछ नहीं भरोसा आज रहे कल ना होगा आज हमारा जपले प्रभू को कल का भरोसा क्या होगा करले सेवा अपने गुरु की मिलता मौका कभी कभी हर घर में और गली गली
3, जून, 7994, ड्न्दौर