हम सब मिलकार आए सतगुरु तेरे दरबार MAR भर दे भोली सबकी तेरे पूरण भाण्डार ! WEDNESDAY
लेने दिल में फरियाद करते हम तुझको याद जब हो मुश्किल घड़ियाँ मांगे तुमसे इमदाद सबसे बढ़कर जग में
ऊंचा तेरा उ आधार भर दे भोली
चाहे दिन हो विपरीत होवे तुझसे ही पीत सच्ची श्रदा से गावे तेरी भक्ति के गीत होवे सबको सतगुरू जी तेरे चरणों में प्यार ।
हम सब मिल
तू है सब जग माली, करता सबकी रखवाली हम है रंग-बिरंगे पौधे, तुम ही हम सब का माली हरित बगीचों से सुंदर है
सतगुरु तेरा संसार । हम सब मिल -
होते जब सायं प्रातः काल निर्मल होके तत्काल उअपना मस्तक झुका के करते तेरा कथाल तेरे दर ते आके बैठे सारा परिवार ।
हमा सब मिलकर