तर्ज - ये देश है वीर जवानों का
ये मेला मेरे सद्गुरु का है धोती कुर्ता वाले का सब प्रेम से बोलो जय गुरुवर ये संकट को हरने वाला है
तेरे द्वार पे जो भी आते है वो मन की मुरादें पाते हैं है तीन लोक में नाम तेरा भक्तों के दिल में धाम तेरा
चन्द्रमोहन है नाम तेरा संकट को हरना काम तेरा तेरे नाम से गुरुवर संकट टल जावें
जिसने भी तेरा नाम लिया तूने उसको ही थाम लिया तेरे द्वार पर गुरुवर जो आये पल में ही झोली भर जाए
तेरी भक्ति में है शिवजी सदा तेरी शक्ति में है प्रभुजी सदा तेरे द्वार पर गुरुवर जो आये वो प्रभुजी को भी मिल जाए
निरंजन भटनागर