छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना
पावों में घुघरु बाँध के नाचे राम जी को नाच इनका प्यारा लागे राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना
जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का लगता है पहरा वहाँ वीर हनुमान का राम के चरण से है इसका ठिकाना
नाच नाच श्री राम को रिझाए मन मेरा रात दिन नाचता ही जाए भक्तों से भक्त बड़ा दुनियाँ ने माना
जैसी प्रीत राम से तुमने निभाई वसा वर देना प्रभू हमको गुँसाई तुझसा ना दूजा कोई अपना बनाना
कि दे का दे 2 जि